
Bhagalpur News: खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय (U-14, U-17 एवं U-19) तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल समापन सोमवार को हुआ। 8 से 10 नवंबर तक चले इस तीन दिवसीय आयोजन में पूरे राज्य से सैकड़ों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला उद्योग महाप्रबंधक सुश्री खुशबू कुमारी और उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा जय नारायण कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अंतिम दिन इंडियन राउंड प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। U-17 बालक वर्ग (30 मीटर) में पहला स्थान पटना प्रमंडल के पीयूष कुमार ने हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में संस्कृति राज (पटना प्रमंडल) ने 30 व 20 मीटर दोनों राउंड में स्वर्ण पदक जीता। कुल मिलाकर ओवरऑल विजेता पटना प्रमंडल, उपविजेता मगध प्रमंडल, और तृतीय स्थान भागलपुर प्रमंडल को मिला।
प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन में चयनकर्ता एवं तकनीकी अधिकारियों — चंदन कुमार, जयप्रकाश कुमार, सरोज कुमार सहित अन्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन में सहयोग देने वाले कई शिक्षकों और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार टीम का गठन भी किया गया, जो 19 नवंबर से वाराणसी में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर जल्द शुरू होगा, ताकि बिहार टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।





