
Patna News: राजधानी पटना आज खेल इतिहास का साक्षी बना, जब “हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025” की प्रतिष्ठित ट्रॉफी शहर पहुंची। राजभवन के दरबार हॉल में बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर ट्रॉफी का विधिवत स्वागत और अनावरण किया। इस मौके पर पूरे परिसर में खेल भावना, जोश और गर्व की झलक साफ दिखाई दी।
राज्यपाल के साथ इस विशिष्ट आयोजन में मौजूद रहे–
- राज्यपाल के प्रधान सचिव आर.एल. चोंगथू
- खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र
- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह CEO रवीन्द्रण शंकरण
- खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
ट्रॉफी यात्रा का उद्देश्य
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह CEO रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह ट्रॉफी यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई थी, जो देश के 20 प्रमुख शहरों से होकर गुज़र रही है। 20 नवंबर को यह यात्रा केरल में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि:
“यह ट्रॉफी केवल खेल प्रतीक नहीं, बल्कि देश के करोड़ों युवा खिलाड़ियों के सपनों और भविष्य की चमक का प्रतिनिधित्व करती है।”
भारत का शानदार इतिहास
- भारत 2001 और 2016 में दो बार यह ट्रॉफी जीत चुका है।
- इस साल 14वाँ संस्करण 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित होगा।
- 24 देशों की श्रेष्ठ टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
पटना में उमड़ा खेल प्रेमियों का सैलाब
राजभवन से ट्रॉफी यात्रा पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंची, जहां खिलाड़ियों और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेडियम में ‘पासिंग द बॉल’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, युवा खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। ट्रॉफी को नज़दीक से देखने का अवसर मिलने पर खेल प्रेमियों में उत्साह और बढ़ गया।
उम्मीदों की उड़ान
बिहार के खेल इतिहास में दर्ज यह दिन लाखों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है। अब सबकी निगाहें भारत की नई पीढ़ी पर टिकी हैं—जो एक बार फिर इस सुनहरी ट्रॉफी को देश की झोली में लाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरने वाली है।





