
भागलपुर। शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा द्वारा भागलपुर के होटल गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में एक भव्य एसोसिएट मीटिंग एवं शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए शिक्षा सलाहकारों, शिक्षाविदों और एसोसिएट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षा से जुड़े सहयोगियों को कॉलेज की निष्पक्ष, भरोसेमंद और पारदर्शी नामांकन प्रणाली की विस्तृत जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के नेशनल हेड मदन रस्तोगी एवं बिहार हेड रवि कुमार रहे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी रिजनल हेड एस. के. गुप्ता ने संभाली। सेमिनार को संबोधित करते हुए नेशनल हेड मदन रस्तोगी ने कहा कि डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और ईमानदारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीएड, डीएलएड, डी फार्मेसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए और एलएलबी जैसे कई प्रोफेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की असमंजस या भ्रामक जानकारी का सामना नहीं करना पड़ता।
बिहार हेड रवि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बीएड और डीएलएड जैसे कोर्स कॉलेज में किफायती शुल्क पर कराए जाते हैं और पूरी प्रक्रिया छात्रों के सामने स्पष्ट रूप से रखी जाती है। उन्होंने बताया कि नामांकन से पहले छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से कोर्स की उपयोगिता, फीस स्ट्रक्चर, आवश्यक दस्तावेज, समय-सीमा और भविष्य की संभावनाओं की पूरी जानकारी दी जाती है। कॉलेज की कार्यशैली “नो हिडन चार्ज, नो फॉल्स कमिटमेंट” की नीति पर आधारित है, जिससे अभिभावकों और छात्रों का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
सेमिनार में रिजनल हेड मणि कांत सहित कई अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शी फीस भुगतान प्रणाली और आने वाले समय में कॉलेज की शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अंत में उपस्थित एसोसिएट्स और शिक्षाविदों ने डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज की स्पष्ट नीति, छात्र-हितैषी दृष्टिकोण और भरोसेमंद सिस्टम की जमकर सराहना की तथा भविष्य में सहयोग को और मजबूत करने का भरोसा जताया।





