
Bhagalpur: भागलपुर से एक प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर खबर सामने आई है। श्री सत्य साई सेवा संगठन, भारत एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री सत्य साई बाबा के सौवें जन्मदिवस के पावन अवसर पर “श्री सत्य साई रन एंड राइड” कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में किया गया।
इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से आए करीब 700 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ को 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर—तीन वर्गों में आयोजित किया गया। दौड़ की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट गेट से हुई, जो मनाली चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, महिंद्रा शोरूम और जीरोमाइल चौक होते हुए पुनः उसी स्थान पर समाप्त हुई।
सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय एकता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बिहार भर से 980 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 700 प्रतिभागियों ने दौड़ में सक्रिय भागीदारी की। खास बात यह रही कि सभी प्रतिभागियों को संगठन की ओर से निःशुल्क ड्रेस किट उपलब्ध कराई गई।
दौड़ पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को राज्याध्यक्ष सरोज चौधरी, उपराज्याध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, अरविंद कुमार, ट्रस्ट संयोजक राजकुमार प्रसाद, राज्य सेवा समन्वयक मुनेश्वर सिंह और रन एंड राइड प्रभारी प्रियरंजन द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस सफल आयोजन में दीपक श्रीवास्तव, सुड्डू साई, प्रीतम वर्मा, दीपक गुप्ता, राहुल राज, पंकज वर्मा, सोनालिका, लता गुप्ता, डेजी श्रीवास्तव सहित जिले के अनेक साई भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह आयोजन न केवल फिट इंडिया के संदेश को मजबूती देने वाला रहा, बल्कि समाज में सेवा, अनुशासन और एकता का प्रेरक उदाहरण भी बना।




