
भागलपुर, 14 अक्टूबर: भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में आयोजित पांच दिवसीय WECS एक्सपो मेला महिलाओं के उद्यम और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गया। WECS एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस मेले में देशभर से सैकड़ों महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया। एमएसएमई के सहयोग से आयोजित इस मेले के तीसरे दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुल बिक्री का आंकड़ा 8.5 लाख रुपये तक पहुंच गया।
मेले का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने WECS एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने कहा, “यह देखकर गर्व होता है कि महिलाएं आज न केवल अपने उत्पाद बना रही हैं बल्कि उन्हें बड़े मंचों पर सफलतापूर्वक प्रस्तुत भी कर रही हैं। ऐसे आयोजन महिलाओं के आत्मविश्वास और आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा देते हैं।”
सचिव ममता कुमारी ने बताया कि आज के कवि सम्मेलन में भागलपुर के प्रतिष्ठित कवियों की रचनाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने कहा कि लोगों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया है। उन्होंने अगले वर्ष मेले को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की।
कोषाध्यक्ष माला गुप्ता ने बताया कि मेले में इको-फ्रेंडली ज्वेलरी, हस्तशिल्प उत्पाद, डिजाइनर ब्लाउज जैसे आकर्षक स्टॉल विशेष रूप से महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहे। साथ ही हेल्थ सेमिनार के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस सफल आयोजन में एसोसिएशन की टीम—सह सचिव सुशीला प्रसाद, प्रीति सिंह, नीलम सिंह, जिला अध्यक्ष पुष्पम झा, सचिव उलूपी झा, कोषाध्यक्ष सुमन पंडित और सीईओ लीना कुमारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।




