
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने आज शहर के दक्षिणी इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, वारसलीगंज, महमदाबाद, मानिकपुर और कुतुबगंज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में समर्थन मांगा।
श्री शर्मा पैदल मार्च करते हुए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस और महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने “अजीत शर्मा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरे माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया।
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी स्थानीय समस्याएं साझा कीं। श्री शर्मा ने जनता को आश्वस्त किया कि वे भागलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा,
“जनता का जो स्नेह और समर्थन मिल रहा है, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। भागलपुर की जनता ने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है और मैं इस विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”
इस अवसर पर राकेश शर्मा, राजेश सिंह, मुन्ना झा, सोइन अंसारी, चिक्कू सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे। अभियान के दौरान युवाओं और महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
भागलपुर में अजीत शर्मा के इस जोशीले अभियान ने कांग्रेस खेमे में नई ऊर्जा भर दी है और महागठबंधन के लिए चुनावी माहौल को और मजबूती दी है।




