
Bhagalpur: भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड से निकलकर एक युवा खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर पंचायत के रहने वाले 18 वर्षीय अमित कुमार ने बॉडीबिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अमित की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा इलाका गर्व से झूम उठा है।
बताया जा रहा है कि इंटर बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना के रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित प्रतियोगिता में अमित ने 63 किलोग्राम भार वर्ग के फुल पावर लिफ्टिंग गेम में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने डेड लिफ्टिंग में 190 किलोग्राम, स्क्वाट लिफ्टिंग में 120 किलोग्राम और बेंच लिफ्टिंग में 90 किलोग्राम भार उठाकर निर्णायकों को चौंका दिया और प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
अमित ने अपनी सफलता के पीछे कठिन संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बड़े जिम में अभ्यास नहीं कर सके। उनके पास मात्र 3500 रुपये थे, जिससे वे तीन प्रतियोगिताओं में ही भाग ले पाए। बावजूद इसके उन्होंने घर पर ही जिम तैयार कर नियमित अभ्यास किया और अपने लक्ष्य को हासिल किया। अमित ने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत हो तो सीमित संसाधन भी बाधा नहीं बनते।
अपनी सफलता का श्रेय अमित ने अपने पिता सकलदेव सिंह, माता सुनीता देवी, कमांडो जिम के सभी साथियों और अपने प्रशिक्षक रोहित कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी के सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। अमित की इस जीत से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति नया उत्साह देखने को मिल रहा है और वे अब अमित को अपना प्रेरणास्रोत मान रहे हैं।




