
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भागलपुर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुँच गई है। महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने आज अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत शहर के कई वार्डों में जाकर जनता से सीधा संवाद किया और विकास के मुद्दे पर समर्थन मांगा।
अजीत शर्मा ने वार्ड संख्या 48 के शिवपुरी कॉलोनी, 49 के कैलाशपुरी कॉलोनी, शीतला स्थान, मिरजानहाट चौक, वार्ड 51 के वारसलीगंज, महमदाबाद, टावर चौक, माणिकपुर, मोदीनगर, मायागंज, मस्जिद लेन, मुस्तफापुर इमामबाड़ा, ललमटिया चौक समेत दर्जनों स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को 11 नवम्बर को EVM संख्या 1 पर बटन दबाकर कांग्रेस को विजय दिलाने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान श्री शर्मा ने कहा —
“मेरे कार्यकाल में भागलपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम हुई। हर वार्ड में सड़क, नाला और प्याउ जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास कराया गया। शहर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई। आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर की महिला को ₹2500 प्रतिमाह और रोजगार सृजन के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी।”
उनके साथ जनसंपर्क में मुन्ना कुमार झा, काली साह, मोनू साह, राजा, राजन कुमार, बबलू साह, पप्पू साह, सुशील कुमार साह, शंकर सिंह, राकेश किशोर, अमन साह, दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह, ऋषि रंजन, गौतम सिंह, सीमू खान, निकेश कुमार, अभिमन्यु यादव, मो० शकील, मो० शिराज समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
हर इलाके में लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जिससे यह साफ संकेत मिला कि अजीत शर्मा का जनाधार अभी भी मजबूत है और मतदाता विकास के मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं।




