
Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भागलपुर में एक शानदार पहल की गई है। रैपिडो (Rapido) ने घोषणा की है कि मतदान के दिन शहर के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए मुफ्त राइड सुविधा दी जाएगी। इसके तहत मतदाता सिर्फ “VOTENOW” कूपन कोड का इस्तेमाल कर 30 रुपये तक की राइड बिल्कुल मुफ्त ले सकेंगे।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Rapido ने भागलपुर और कटिहार दोनों जिलों में यह सेवा शुरू की है। कंपनी ने बताया कि मतदाता बाइक टैक्सी राइड का लाभ केवल मतदान वाले दिन यानी 11 नवंबर को ही ले पाएंगे। Rapido के सह-संस्थापक पवन गुंडुपल्ली ने कहा कि “हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है। हम चाहते हैं कि कोई भी मतदाता बूथ तक जाने में किसी असुविधा का सामना न करे।”
भागलपुर के सिटी एग्जीक्यूटिव सौरव कुंवर ने भी अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी मतदाताओं को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि Rapido की यह पहल खासतौर पर युवाओं और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी, ताकि कोई भी व्यक्ति केवल आने-जाने की दिक्कत के कारण मतदान से वंचित न रह जाए।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपने मोबाइल में Rapido ऐप खोलकर “VOTENOW” कोड डालना होगा, जिससे 30 रुपये तक की राइड का किराया स्वतः माफ हो जाएगा। कंपनी का यह कदम न केवल सुविधाजनक है बल्कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक प्रयास भी माना जा रहा है।




