
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भागलपुर में प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। जिले के टाउन हॉल में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की सफलता की रीढ़ हैं। उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पूरी सतर्कता रखनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों से चुनावी माहौल बिगड़ने की आशंका है, उनकी पहचान कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली और छाया की व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया। मतदान दिवस पर 4 बजे सुबह से सक्रिय रहने, पीठासीन अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने और समय पर मॉक पोल शुरू कराने की हिदायत दी गई।
डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान हर दो घंटे पर पीआरओ एप में मतदान की प्रगति रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा। जहां मतदान की गति धीमी हो, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे मतदाताओं को क्रमांकित पर्ची देकर मतदान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड EVM को वज्रगृह और अनपोल्ड EVM को वेयरहाउस तक सुरक्षित पहुंचाना सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। जब तक सभी ईवीएम सुरक्षित संग्रहित न हो जाएं, जिम्मेदारी खत्म नहीं मानी जाएगी।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




