
पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में नए जोश और बदलाव की उम्मीदें तब तेज हो गईं जब विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार को अचानक विभाग पहुंचे और पदभार ग्रहण के साथ ही ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक की। सचिव कुमार रवि सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर नए मंत्री का स्वागत किया। स्वागत के तुरंत बाद मंत्री ने अधिकारियों और अभियंताओं से सीधे संवाद कर उनके दायित्वों, चल रहे प्रोजेक्ट्स और निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में विभाग के सचिव कुमार रवि ने विभाग की कार्यप्रणाली, योजनाओं और बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। विशेष रूप से उन्होंने बीते वर्षों में विभाग द्वारा निर्मित बापू टावर, राजगीर खेल परिसर, बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय, स्मृति स्तूप, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, आवासीय विद्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण परियोजनाओं का ब्योरा दिया।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कहा कि उनकी प्राथमिकता गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराना होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित मल्टी-लेवल समीक्षा की जाए ताकि किसी भी प्रोजेक्ट में देरी या लापरवाही न हो।
मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी के साथ व्यवस्था सुधार की उम्मीद भी जताई कि “सरकारी भवन सिर्फ निर्माण नहीं, बिहार की पहचान होते हैं, इसलिए हर प्रोजेक्ट में श्रेष्ठ गुणवत्ता दिखनी चाहिए।”
इस मौके पर विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी मौजूद रहे। नए मंत्री की सक्रियता ने संकेत दे दिया है कि अब विभाग में कामकाज की रफ्तार तेज होगी और निर्माण को लेकर सख्त निगरानी रहेगी।




