
Bihar News: नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में सोमवार की रात अपराध जगत के लिए खौफ बनकर उतरी एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की संयुक्त टीम। गुप्त सूचना के आधार पर दियारा में हथियारबंद अपराधियों के जमावड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिना देर किए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। ऑपरेशन इतना तेज़ और सटीक था कि अपराधियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस कार्रवाई में पुलिस ने एसटीएफ के रडार पर लंबे समय से शामिल कुख्यात सकला यादव उर्फ सकली को धर दबोचा, जबकि गिरोह के पांच सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता–बिहपुर बेल्ट में सक्रिय आपराधिक गिरोह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में जुटा है। सूचना के सत्यापन के बाद पटना एसटीएफ की स्पेशल टीम नवगछिया पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई। देर रात शुरू हुए इस अभियान में दियारा के कई ठिकानों को घेरकर छापेमारी की गई।
पुलिस ने सकला यादव के कब्जे और उसके ठिकानों से 315 बोर की पांच देसी राइफल, एक कट्टा, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और कई आपराधिक दस्तावेज बरामद किए हैं। सकला यादव पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही वह जेल से बेल पर बाहर आया था और फिर से गिरोह बनाकर बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम इनपुट मिले हैं। फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और दियारा के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क परबत्ता, बिहपुर, खरीक, कदवा और पूरे दियारा क्षेत्र में फैला हुआ था।




