
Bhagalpur: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत दिलगौरी गांव स्थित इसलामगंज में मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की। बिहार सरकार के रास्ते की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
प्रभारी अंचलाधिकारी (सीओ) शालनी कुमारी और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। सरकारी अमिन द्वारा पहले जमीन की विधिवत नापी कराई गई, जिसके बाद अतिक्रमण चिह्नित किया गया। इसके पश्चात लगभग 10 से 12 घरों को हटाते हुए सरकारी रास्ते की जमीन को खाली कराया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, गांव के ही निवासी शेख अयुब ईसलाही द्वारा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण का मामला उठाया गया था। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। उसी आदेश के अनुपालन में यह अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और सैफ (विशेष सशस्त्र बल) के जवानों को तैनात किया गया था। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। प्रशासन ने पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई।
प्रभारी सीओ शालनी कुमारी ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत और न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई है। सरकारी जमीन और सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद इसलामगंज में वर्षों से बाधित सरकारी रास्ता अब आम लोगों के लिए सुगम हो सकेगा, जिससे आवागमन में सुविधा मिलने की उम्मीद है।




