
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशी रोहित पांडेय ने सोमवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता जनों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी के प्रति पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि वे विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए कमल के निशान पर मतदान करेंगे।
अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए रोहित पांडेय ने कहा कि न्याय व्यवस्था समाज की रीढ़ है और अधिवक्ता वर्ग सदैव न्याय, सेवा और संविधान की मर्यादा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि “भागलपुर की अधिवक्ता बिरादरी सदैव समाज में जागरूकता, न्याय और लोकहित की रक्षा के लिए समर्पित रही है। आपकी भागीदारी से सुशासन की दिशा और सशक्त होगी।”
श्री पांडेय ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने न्यायिक और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अधिवक्ता समुदाय विकास की इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बनकर भागलपुर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओम प्रकाश तिवारी, ओम भास्कर, बिरेश मिश्रा (जिला अध्यक्ष, विधि मंडल भागलपुर), भोला मंडल, नभय चौधरी, आशुतोष (डीलू), राकेश तोमर समेत भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे विकास और सुशासन के प्रतीक रोहित पांडेय के साथ मजबूती से खड़े हैं और एनडीए को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएंगे।




