
Bhagalpur News: भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में आज मानस सत्संग सद्भावना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने की, जिसमें आगामी वार्षिक रामकथा एवं सुंदरकांड नवाह पारायण यज्ञ की रूपरेखा तय की गई। यह धार्मिक आयोजन 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बाबा बूढ़ानाथ पार्क प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न होगा।
समिति के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सिंह ने बताया कि यह आयोजन लगातार 35 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो अब भागलपुर की आध्यात्मिक पहचान बन चुका है। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रख्यात विद्वान एवं संत प्रवचन देने के लिए भागलपुर आएंगे और अपनी वाणी से रामकथा और भक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँगे।
कार्यक्रम में प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ, नवाह पारायण यज्ञ, भजन-कीर्तन और प्रवचन का आयोजन होगा। समिति ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन पहले से अधिक भव्य और अनुशासित होगा, ताकि श्रद्धालुजन शांति और भक्ति के वातावरण में शामिल हो सकें।
बैठक में स्वागत अध्यक्ष चंदन कुमार कर्ण, हरीकिशोर सिंह कर्ण, सुनील चटर्जी, बलजीत सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, रघुनंदन ठाकुर सहित कई सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने भागलपुर की जनता से अपील की कि वे इस आध्यात्मिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रामकथा श्रवण और यज्ञ में सहभागिता करें, जिससे समाज में सद्भावना, प्रेम और एकता का संदेश प्रसारित हो।




