
Bhagalpur News: भागलपुर के मीरजानहाट निवासी, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के नगर जिला अध्यक्ष सह जदयू नेता विकास कुमार की माता का 26 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार, शुभचिंतकों और राजनीतिक सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई। विकास कुमार ने बताया कि उनकी मां धार्मिक प्रवृत्ति की थीं और सादा, अनुशासित व सेवा भाव से भरा उनका जीवन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
स्वर्गीय माता के निधन की सूचना मिलते ही जदयू, भाजपा सहित एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समाजसेवी विकास कुमार के मीरजानहाट स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।
शोक व्यक्त करने वालों में जदयू और भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल रहे। सभी ने दिवंगत माता के सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और पारिवारिक मूल्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। घर पर दिनभर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा l
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि माता-पिता का साया जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है और उनका जाना अपूरणीय क्षति है। उन्होंने विकास कुमार से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पूरे राजनीतिक और सामाजिक परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
अंत में, दिवंगत माता की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। उनका निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा आघात है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।




