
Bihar chunaw: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समीक्षा भवन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों की तैनाती और उनके मूवमेंट की रीयल-टाइम जानकारी ली।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, अब तक 70% मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, जबकि शेष दल रास्ते में हैं। डीएम ने बताया कि मतदान दलों को ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे वाहनों की स्थिति और लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। यह मॉनिटरिंग आई-ट्रिपल-सी कंट्रोल रूम से की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
डॉ. चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीएपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा और निर्बाध मतदान के लिए विशेष निगरानी की जा रही है।
उन्होंने विश्वास जताया कि मंगलवार को भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और शत-प्रतिशत भागीदारी वाला मतदान संपन्न होगा।
जिला नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय है और सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिल रहे अपडेट पर निगरानी रखी जा रही है।




