
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब गड़ैया पोखर पचरुखी के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। शव सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मो. राजा, पिता मो. अजीम, उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि मो. राजा की गुमशुदगी को लेकर उसकी मां नसीमा खातून द्वारा 23 नवंबर 2025 को शाहकुंड थाना में आवेदन दिया गया था। इसी आधार पर थाना कांड संख्या-213/25, धारा 137(2)/140(3) बीपीएमएससी के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, FSL टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम ने संयुक्त रूप से घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और इसे केस की अहम कड़ी माना जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज गति से जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





