
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत भागलपुर सीट पर एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय के जनसंपर्क अभियान ने आज नई गति पकड़ ली। रविवार को उन्होंने अपने व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत चूनिहारी टोला, ऊपरी टोला, ग्वाल टोली, आर.के. लेन, बुढ़ा नाथ, शंकर टॉकीज़, घाट रोड, माणिक सरकार घाट, कोयला घाट और बैंक कॉलोनी जैसे इलाकों में सघन दौरा किया।
जनसंपर्क के दौरान हर मोहल्ले में लोगों का उत्साह देखने लायक था। युवा, महिलाएं और व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में बाहर निकलकर एनडीए के समर्थन में नारे लगाते नजर आए। लोगों ने श्री पांडेय के विकास एजेंडे पर भरोसा जताया और कहा कि भागलपुर अब सुशासन और प्रगति की राह पर अग्रसर है।
स्थानीय नागरिकों से संवाद के दौरान श्री पांडेय ने कहा —
“भागलपुर की जनता ने हमेशा परिवर्तन का नेतृत्व किया है। इस बार यह परिवर्तन विकास, पारदर्शिता और सुशासन के पक्ष में होगा। हमारा संकल्प है कि भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बिहार का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए।”
उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 11 नवम्बर को मतदान अवश्य करें और ईवीएम क्रमांक 03 पर कमल का बटन दबाकर एनडीए को विजय दिलाएं, ताकि भागलपुर के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।
हर गली और नुक्कड़ पर उमड़े जनसमूह से यह स्पष्ट हो गया कि इस बार भागलपुर की जनता परिवर्तन के मूड में है और एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय के समर्थन में एकजुट नजर आ रही है।




