
Bhagalpur: भागलपुर शहर में यातायात संकट दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है। मंगलवार को भिखनपुर 12 नंबर गुमटी से लेकर करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। इस जाम का सबसे ज्यादा असर इशाकचक और मिर्जानहाट की ओर जाने वाले लोगों पर पड़ा, जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मशक्कत झेलनी पड़ी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भोलानाथ पुल के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। निर्माण कार्य के कारण कई मार्ग संकरे हो गए हैं, वहीं वैकल्पिक रास्तों की कोई ठोस और प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा यह है कि हर दिन ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, कोर्ट में पेशी के लिए जाने वाले वकील, छात्र और बाजार जाने वाले आम लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
स्थिति तब और विकट हो जाती है जब लोहिया पुल पर जाम लगता है। लोहिया पुल पर थोड़ी सी भी रुकावट होते ही पूरा ट्रैफिक दबाव भिखनपुर, इशाकचक और मिर्जानहाट की ओर मुड़ जाता है, जिससे वहां लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। एंबुलेंस, स्कूल बस और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन भी इस जाम में फंसकर रह जाते हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नाकाफी है और कहीं भी स्पष्ट डायवर्जन प्लान नजर नहीं आता। कई जगहों पर सड़क किनारे अतिक्रमण और अव्यवस्थित ऑटो-ई-रिक्शा भी जाम की बड़ी वजह बन रहे हैं।
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भोलेनाथ पुल निर्माण कार्य के दौरान ठोस ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए, लोहिया पुल पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो और भिखनपुर–इशाकचक मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भागलपुरवासियों को रोज़ाना की इस परेशानी से राहत मिल सके।




