
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माने लगा है और महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 156) में अपने जनसंपर्क अभियान की रफ्तार और तेज कर दी है। सोमवार को उन्होंने वार्ड संख्या 34 और 26 में कई इलाकों का दौरा किया, जहां स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।
सुबह 10 बजे से शुरू हुए पहले चरण में अजीत शर्मा ने बड़ी नॉर्थिंग गुमटी नं. 3, गोल टोला, हरिजन चौक, छोटी इमामबाड़ा, स्टेशन रोड, मौर्या कॉम्प्लेक्स, गोविंदपुर, आनंदनगर सहित दर्जनों स्थानों का भ्रमण किया। वहीं दोपहर 3 बजे से शुरू हुए दूसरे चरण में वे तिलकामांझी, भगवती मिश्रा लेन, सुभाष कॉलोनी, काली मंदिर, मिश्र टोला, बड़गांव, गणेश चौक और अन्य इलाकों में पहुंचे।
हर स्थान पर जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शर्मा ने कहा —
“भागलपुर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदार राजनीति का साथ दिया है। इस बार भी जनता हाथ छाप वाले प्रत्याशी को विजयी बनाकर जनता के हक़ और विकास की लड़ाई को मजबूत करेगी।”
उन्होंने जनता से अपील की कि 11 नवंबर को हाथ छाप पर मतदान कर महागठबंधन को विजय दिलाएं।
अजीत शर्मा के इस जनसंपर्क अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में “अजीत शर्मा फिर से” का नारा गूंजता रहा, जिससे चुनावी माहौल और जोशीला बन गया।





