
Bhagalpur News: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में जमीन विवाद ने रंगदारी और जान से मारने की धमकी का रूप ले लिया है। गांव के मनोज कुमार की पत्नी एवं जमीन की मालकिन शोभा देवी ने दबंग राजेन्द्र साह और उसके परिवार पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, घर पर कब्जा जमाने और पति-देवर की हत्या करने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
पीड़िता द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार, शोभा देवी के पति मनोज कुमार ने उनके नाम पर जमीन के साथ निर्मित मकान की खरीदारी की थी। जमीन निबंधन होने के बाद राजेन्द्र साह और उसके परिजनों ने कथित रूप से जबरन घर में घुसकर कब्जा जमा लिया। जब घर खाली करने की मांग की गई तो उन लोगों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए झूठे मामले में फंसाने और परिवार की हत्या करने की धमकी दी।
शोभा देवी का कहना है कि दबंगों की दहशत से उनका परिवार दहशत में है, घर में प्रवेश तक नहीं कर पा रहा। उन्होंने अविलंब कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और यह जमीनी विवाद से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है और आरोपों की पड़ताल की जा रही है।
इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। ग्रामीणों में भी दहशत और नाराजगी का माहौल है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस की कार्रवाई अब इस विवाद का अगला कदम तय करेगी l




