
Bhagalpur: भागलपुर के ऐतिहासिक बाबा बूढ़ानाथ धाम में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ ने धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। सात दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ का शुभ उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती बसुंधरा लाल, विधायक रोहित पांडे, विधान परिषद सदस्य डॉ. एन. के. यादव, ठाकुर मोहित सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे 121 महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा से हुई। यह शोभा यात्रा कमला मंदिर से प्रारंभ होकर बाबा बूढ़ानाथ प्रांगण स्थित कथा स्थल पर संपन्न हुई। इसके पश्चात यजमान श्री मुकेश सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद कथा महायज्ञ का औपचारिक उद्घाटन हुआ।
आयोजन समिति के ठाकुर मोहित सिंह ने बताया कि यह कथा 11 तारीख तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। आयोजन समिति में संजय सिन्हा, मुकेश सिंह, प्रकाश मंडल, निरंजन सिंह, आलोक सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रथम दिवस की कथा में व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया। कथावाचक ने बताया कि भागवत कथा देवलोक के अमृत से भी श्रेष्ठ है, क्योंकि यह ज्ञान, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति प्रदान करती है। राजा परीक्षित और सुखदेव मुनि का प्रसंग सुनाते हुए कहा गया कि भागवत कथा किसी मूल्य से नहीं खरीदी जा सकती, यह केवल भगवान की कृपा से ही प्राप्त होती है।
धुंधकारी प्रसंग के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि श्रीमद् भागवत कथा से पापी से पापी आत्मा को भी मुक्ति मिल सकती है। कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पूरा बाबा बूढ़ानाथ प्रांगण “जय श्री राधे, जय श्री कृष्ण” के जयघोष से गुंजायमान रहा।




