
Bihar chunaw: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भागलपुर जिला पूरी तरह तैयार है। मंगलवार, 11 नवंबर को जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जहां 22 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 82 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में दो डिस्पैच केंद्र बनाए गए हैं, जहां से मतदान कर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भय होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं।
प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की है ताकि कोई भी नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए। वहीं, सुरक्षा के मोर्चे पर भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पारा मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे।
भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों — भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव, सुल्तानगंज, गोपालपुर, पीरपैंती और बिहपुर — पर मतदाता मंगलवार को लोकतंत्र की दिशा तय करेंगे।




