
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा प्रहार किया। वे राहुल गांधी की 7 नवंबर को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जुमलेबाज हैं, जो 2020 में किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं कर पाए।”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भागलपुर, सीमांचल और आसपास के क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर हैं। “विक्रमशिला विश्वविद्यालय पुनरोद्धार और स्मार्ट सिटी परियोजना सिर्फ़ कागज़ों पर है, ज़मीन पर कुछ नहीं दिखता,” उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर भाषण में 1984 और 1989 की घटनाओं की बात करते हैं, लेकिन “2002 के गुजरात दंगों” पर चुप्पी साध लेते हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “उन्हें दूसरों के मजहब और परिवार में झांकने से बाज आना चाहिए, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।” उन्होंने भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे की शैक्षणिक डिग्री पर सवाल उठाया और बिहार के उपमुख्यमंत्री की योग्यता पर भी टिप्पणी की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार ने सिर्फ़ “जुमलों की राजनीति” की है, जबकि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि “पहले चरण का मतदान महागठबंधन के पक्ष में गया है और बिहार में परिवर्तन की आंधी चल रही है।”
श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी की सभा से नई ऊर्जा का संचार होगा और जनता अब “विकास के वादों और छलावे” के बीच का अंतर समझ चुकी है। “महागठबंधन की सरकार बनना अब तय है,” उन्होंने आत्मविश्वास से कहा।




