
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय का जनसंपर्क अभियान जन-जन तक पहुँचता जा रहा है। मंगलवार की रात उन्होंने भागलपुर के जरलाही स्थित काली मंदिर में समाज के लोगों के साथ भजन-कीर्तन किया और जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
रोहित पांडेय ने हमेशा की तरह इस बार भी सेवा बस्ती में रात्रि प्रवास किया। वे जरलाही की पगली दीदी के छोटे से झोपड़ी नुमा घर पहुँचे, जहाँ उन्होंने लकड़ी के चूल्हे पर बनाए गए भोजन को उनके हाथों से ग्रहण किया और रात वहीं बिताई।
इस आत्मीय मुलाकात को साझा करते हुए पांडेय ने कहा, “पगली दीदी के घर भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके स्नेह और अपनत्व ने मेरे हृदय को गहराई तक छू लिया। यह अनुभव मात्र आतिथ्य का नहीं, बल्कि समाज के उन वंचित वर्गों से जुड़ने का प्रतीक है, जिनमें भारतीय संस्कृति की सच्ची आत्मा बसती है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय” के विचार से प्रेरित हैं और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, सम्मान और अवसर पहुँचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की सेवा ही उनके लिए राजनीति का वास्तविक उद्देश्य है।
कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा नेता मुकेश हरि, संजय हरि, शरद सालारपुरिया, जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा, दीपक शर्मा, प्रतीक आनंद, अजीत गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष पांडेय, संजय झा, वार्ड पार्षद संजय सिंहा, नंदीकेश शांडिल्य, गुड्डू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहित पांडेय का यह सादगीभरा और संवेदनशील जनसंपर्क अभियान लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ रहा है, जिससे भागलपुर में चुनावी माहौल और भी रोचक बन गया है।




