
Bhagalpur News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भागलपुर में प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया, जहाँ भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम कमीशनिंग की प्रक्रिया चल रही थी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में सात राउंड तथा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में पाँच राउंड की कमीशनिंग की गई है। प्रत्येक राउंड में 20 टेबल स्थापित किए गए हैं, जहाँ पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की सटीकता की जाँच और प्रत्याशियों के नाम, पार्टी प्रतीक तथा क्रमांक अंकित किए जा रहे हैं।
डीएम ने स्पष्ट किया कि ईवीएम कमीशनिंग का उद्देश्य पारदर्शिता और त्रुटिरहित मतदान प्रणाली सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि “प्रत्येक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों के नाम और चुनाव-चिह्न अंकित किए जाते हैं, जबकि 16वाँ बटन ‘नोटा’ (NOTA) के लिए निर्धारित रहता है।”
इस दौरान सहायक समाहर्ता जतिन कुमार और ईवीएम कमीशनिंग के नोडल पदाधिकारी-कम-जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार भी उपस्थित रहे।
नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रेक्षकों ने भी कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया और इसे संतोषजनक पाया।
प्रशासनिक तत्परता और पारदर्शी प्रक्रियाओं के साथ भागलपुर जिला प्रशासन 11 नवम्बर को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।




