
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (156) में महागठबंधन प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने वार्ड संख्या 48, 47, 41 और 43 में व्यापक जनसंपर्क किया, जहां जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुबह 9:30 बजे से वार्ड संख्या 48 में अभियान की शुरुआत बुद्धिया काली स्थान से हुई, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकार की नीतियों और क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पानी टंकी, बिहारी स्थान, मोहल्ला फूलनगरिया, और मुख्य बाजार इस्लामिया चौक तक पदयात्रा की।
जिसके बाद श्री शर्मा ने वार्ड संख्या 41 और 43 में जनसंपर्क अभियान जारी रखा। जरलाही रोड, स्टेट बैंक गली, एम.पी. स्कूल रोड, गुड्डूचक, कस्सर और तांती टोला सहित कई इलाकों में उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि “भागलपुर की जनता ने हमेशा विकास और पारदर्शिता पर भरोसा किया है। इस बार फिर जनता हाथ छाप पर वोट देकर भागलपुर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।”
उनके साथ कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में “अजीत शर्मा फिर से” के नारे गूंजते रहे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें और “हाथ छाप” पर वोट देकर विकास और सेवा के सफर को आगे बढ़ाएं।




