
Bhagalpur News: भागलपुर जिले से एक बार फिर लापता व्यक्ति का मामला सामने आया है। दरअसल इशाकचक थाना क्षेत्र के बी टोला वार्ड संख्या-47 से एक व्यक्ति के अचानक गायब हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भागलपुर के इस्काकचक थाना अंतर्गत वार्ड संख्या-47, बी टोला क्षेत्र में रहने वाला शशि रजक (42) बीते 15 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन गहरी चिंता में डूब गए।
इस संबंध में युवक की मां नीलम देवी ने इशाकचक थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना दी। आवेदन के अनुसार, व्यक्ति बिना बताए घर से निकला और अब तक वापस नहीं आया है। परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
जिसके बाद थाना द्वारा लापता व्यक्ति रिपोर्ट (Missing Person Report) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है।
इशाकचक थाना पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल इशाकचक थाना को सूचित करें।
घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी युवक की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।




