
Bhagalpur News: भागलपुर जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन भागलपुर शहर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में किया गया। कला, संगीत और साहित्य से सजे इस कार्यक्रम ने युवा प्रतिभाओं की रचनात्मक ऊर्जा और कला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
युवा उत्सव में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला के विविध रंग बिखेरे। समूह लोक नृत्य, लोक गायन, कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकारी, नाटक एवं एकल गान जैसी कई विधाओं में युवाओं ने अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने टाउन हॉल को तालियों, उत्साह और कलात्मक उमंग से सराबोर कर दिया। लोक नृत्य की पारंपरिक धुनों से लेकर कविता की प्रभावशाली आवाजों तक, हर प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रही।
अधिकारियों ने मंच से युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को पहचान, अवसर और दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, यही युवा कला, संस्कृति और सामाजिक विकास की नींव हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर मंच देने की प्रतिबद्धता भी जताई।
पूरे कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़, तालियों की गूंज और कलाकारों का उत्साह यह साबित कर गया कि भागलपुर की कला और प्रतिभा हर मंच पर छाप छोड़ने के लिए तैयार है। जिला स्तरीय युवा उत्सव न केवल कला का प्रदर्शन बना, बल्कि यह युवाओं के सपनों, मेहनत और रचनात्मकता का प्रतीक भी बन गया।




