
भागलपुर (सुल्तानगंज): विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय विधायक प्रोफेसर डॉ. ललित नारायण मंडल ने बुधवार को सुल्तानगंज स्थित विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
विधायक मंडल ने अजगैबीनाथ सीढ़ी घाट, बालू घाट, नमामि गंगे घाट, जर्मन हैंगर, शवदाह ग्रीन रोड, और मुख्य मंच उद्घाटन स्थल का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कई कमियों की ओर संकेत करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में लाखों कांवरियों की आस्था जुड़ी होती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी घाटों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधायुक्त बनाने की बात पर ज़ोर दिया।
निरीक्षण के मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार चौधरी, कार्यकर्ता राकेश यादव समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।




