
पटना। राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत दियारा क्षेत्र के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मकान की छत गिर जाने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही सभी की जान चली गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत मर्माहत कर देने वाली घटना है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और इस दुःखद घड़ी में उन्हें धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति (संख्या–CM-522, दिनांक 10 नवंबर 2025) के अनुसार, यह हादसा दानापुर के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पड़ी गांव में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुराना मकान होने के कारण छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी।
राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी और इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।





