
Bhagalpur: भागलपुर पुलिस को अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
शनिवार को सिटी एसपी शैलेन्द्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार अभियुक्त मृत्युंजय यादव अवैध हथियार लेकर कोलगामा क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर, भागलपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने कोलगामा बगीचा क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मृत्युंजय यादव, पिता–आमिर यादव, साकिन–कोलगामा, थाना–सुलतानगंज, जिला–भागलपुर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल फोन, 14 ग्राम स्मैक तथा ₹2260 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को विधिवत जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा बताया जा रहा है। उसके खिलाफ सुलतानगंज थाना में वर्ष 2012, 2013, 2023 और 2026 सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भागलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार, मादक पदार्थ, शराब तस्करी और चोरी-छिनतई के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भागलपुर पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।




