
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा सरमसपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाई ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
भाई बना हत्यारा, ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला
मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है, जो सोमवार सुबह अपने घर पर किसी काम में व्यस्त था। इसी दौरान उसका छोटा भाई सुमित कुमार वहां पहुंचा और अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजन घायल सुजीत को फौरन मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जमीन बेचने के दबाव से उपजा था विवाद
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, सुजीत के पास बाईपास के पास कीमती जमीन थी। आरोपी सुमित उस जमीन को बेचने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच बीते कई दिनों से तनाव चल रहा था। यह पारिवारिक विवाद आखिरकार खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
थाने पहुंचकर आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बाइट: परिजन दिनेश कुमार का बयान
“जमीन को लेकर पहले भी दोनों में झगड़ा होता था, लेकिन हमलोगों ने कभी सोचा नहीं था कि सुमित ऐसा कर देगा। सुजीत बहुत सीधा लड़का था।”
पुलिस ने शुरू की कानूनी प्रक्रिया
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का ही है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।




