
Patna News: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 की तैयारियां तेज हैं और इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोनपुर पहुँचे। उन्होंने मेला परिसर, प्रदर्शनी क्षेत्र और नागरिक सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण कर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम, आपदा प्रबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लिया। जीविका दीदियों से संवाद करते हुए उन्होंने उनके उत्पादों, उत्पादन प्रक्रिया और बाजार से जुड़ाव की जानकारी ली। दीदियों ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से मिली आर्थिक सहायता के प्रभाव साझा करते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने मौके पर कई लाभार्थियों को सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेला परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा—
“सोनपुर मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला जीवंत मंच है। हजारों कारीगर और छोटे व्यापारी यहां सालभर की कमाई करते हैं। सरकार उनकी तरक्की और सुविधा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”
इस वर्ष विधानसभा चुनाव के कारण मेले की तिथियों में बदलाव हुआ है। अब यह मेला 09 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। गंगा और गंडक के संगम पर लगने वाला यह ऐतिहासिक मेला हरिहर क्षेत्र मेला और छत्तर मेला के नाम से भी जाना जाता है।
सोनपुर मेला देश का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है, जहां घोड़ा, ऊंट, गाय, भैंस, कुत्ता, तोता, मैना जैसे कई पशु-पक्षियों की खरीद-बिक्री होती है। मनोरंजन के लिए प्रतिदिन घुड़दौड़, कुश्ती, नौकायन जैसे कार्यक्रम होते हैं, जबकि शाम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कलाकारों को मंच प्रदान करती हैं।
इस आयोजन में पर्यटन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग वित्तीय सहयोग देते हैं, वहीं सारण जिला प्रशासन नागरिक सुविधाएँ, सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था संभालता है। विभिन्न सरकारी विभागों एवं केंद्रीय प्रतिष्ठानों द्वारा लगाए गए मंडपों में लोग योजनाओं की जानकारी लेते हैं।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना व सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




