
Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी पटना में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए डुप्लेक्स बंगले का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आधुनिक सुविधाओं से लैस नया एमएलए आवास
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आवास के विभिन्न हिस्सों का विस्तृत निरीक्षण किया और भवन में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी डुप्लेक्स आवासों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र और निर्वाचन संख्या अंकित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण गुणवत्ता और परिसर की सुंदरता की सराहना करते हुए कहा—
“नवनिर्मित विधायक आवास बेहद उत्कृष्ट है। जल्द ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र संख्या के आधार पर इन आवासों का आवंटन कर दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आवासीय परिसर के सौंदर्यीकरण, पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण पर CM का जोर
एमएलए आवास निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी और सड़क के किनारे विकसित किए जा रहे पार्क, हरियाली, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा—
“जेपी गंगा पथ के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिली है। अब इसके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यह पटना की पहचान बने।”
उन्होंने विशेष तौर पर पार्कों की सुरक्षा के लिए रेलिंग निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि इससे लोगों के घूमने–फिरने और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें शामिल थे—
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार
- मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि
- मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह
- पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष परासर
- पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.
- नगर आयुक्त यशपाल मीणा
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा
साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पटना की बदलती तस्वीर
राजधानी में लगातार जारी अधोसंरचना और शहरी सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ, पटना आधुनिक और सुरक्षित शहर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए एमएलए आवास और आकर्षक जेपी गंगा पथ इस बदलती तस्वीर की झलक दिखा रहे हैं।




