
पटना, 26 नवंबर। बिहार में सड़क और पुल निर्माण के बड़े प्रोजेक्ट अब अंतिम चरण में तेजी पकड़ रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर–दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि यातायात को नई गति और राज्य के विकास को नई दिशा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्माण प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और किसी तरह की बाधा सामने नहीं आ रही। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना पूरी होने के बाद बिहटा से कोईलवर तक यातायात बेहद सुगम हो जाएगा। पटना शहर को भी एनएच-922 और कोईलवर पुल से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह परियोजना रिंग रोड (कन्हौली मोड़) और एम्स गोलंबर से एनएच-139 जुड़ाव को मजबूत करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कॉरिडोर बिहटा के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विशेष कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे बिहार की एयर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक क्षमता को नई उड़ान मिलेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं और निर्माण तेज गति से जारी है। सीएम ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी इस नए पुल से जोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल ना सिर्फ पटना की ट्रैफिक लोड को कम करेगा, बल्कि पटना शहर को बायपास करते हुए छपरा, हाजीपुर, गोपालगंज तथा सीवान की ओर जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगा। इससे समय, ईंधन और परिवहन लागत में कमी आएगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के लोगों को सुविधाजनक और वैकल्पिक सड़क नेटवर्क मिलेगा। “हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। समय पर कार्य पूरा करें, यही पहली प्राथमिकता है,” सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना DM डॉ. त्यागराजन एस.एम., SSP कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






