
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले का दौरा कर जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मोतिहारी स्थित महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया, जहां टाटा टेक के सहयोग से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सीखने की प्रक्रिया और भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के तकनीकी प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिमोट के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिले में 34 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का शिलान्यास एवं 138 करोड़ रुपये की 30 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं से जिले में आधारभूत संरचना, संपर्क पथ, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लघु उद्यमी योजना और बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति से लाभान्वित उद्यमियों के उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है ताकि वे आगे बढ़ सकें और अधिक लोगों को रोजगार दे सकें।
जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादों, खाद्य पदार्थों एवं हस्तनिर्मित वस्तुओं को देखा। उन्होंने 27,429 जीविका स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंक लिंकेज के माध्यम से 370 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता हेतु सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्राम मझारियां में मोतिहारी शहर को कोटवा से जोड़ने वाली घोघी नदी पर निर्माणाधीन उच्चस्तरीय आरसीसी पुल सह पहुंच पथ का निरीक्षण किया और इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने कल्याणपुर प्रखंड स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए।




