
Bhagalpur News: भागलपुर शहर और आसपास के सड़कों पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या अब जिला प्रशासन की प्राथमिकता सूची में आ चुकी है। बुधवार की शाम समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जाम की समस्या पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विक्रमशिला सेतु, खगड़िया–कुर्सेला पथ तथा कहलगांव–भागलपुर मार्ग पर पिछले दो दिनों से लग रहे लंबे जाम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यातायात को लेकर कड़े दंड, संरचनात्मक सुधार और स्थायी समाधान पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में नवगछिया एसपी, नगर एसपी, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, राष्ट्रीय उच्च पथ-31 एवं 80 के कार्यपालक अभियंता तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मुंगेर/भागलपुर प्रमंडल के निदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग पर बड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विक्रमशिला सेतु से 1–2 किलोमीटर पहले ही भारी वाहनों की ओवरलोडिंग जांच अनिवार्य की जाए। साथ ही सेतु पर ओवरटेक करने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाने और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई सख्ती से लागू की जाएगी।
सेतु पर जगह-जगह यह चेतावनी साइनबोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया—
“आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। ओवरटेकिंग करने पर आप पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा आपका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।”
इसके साथ ही ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर ₹10,000 का जुर्माना तय किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को बस यूनियन के साथ MoU तैयार करने का भी आदेश दिया गया।
टूटे वाहनों से जाम अब नहीं
राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के कार्यपालक अभियंता को विक्रमशिला पुल के दोनों छोर पर स्थायी क्रेन लगाने, ब्रेकडाउन वाहनों को तुरंत हटाने और तीन शिफ्ट में क्रेन ऑपरेटर की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। उनके संपर्क नंबर भी संबंधित विभागों से साझा किए जाएंगे।
खनिज विभाग के जप्त ट्रकों को हटाने का आदेश
जिला खनिज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नवगछिया की ओर पिछले 50–52 खड़े भारी वाहनों को आज रात तक सड़क से हटाकर अन्यत्र भेजा जाए, ताकि यातायात सुचारू रह सके।
वैकल्पिक मार्गों को जल्द करें चालू
राष्ट्रीय उच्च पथ-31 के कार्यपालक अभियंता को सुलतानगंज–मुंगेर मार्ग को भारी वाहनों के लिए जल्द चालू करने तथा घोगा–मिर्जा चौकी एवं घोगा–भागलपुर पथ को शीघ्र तैयार करने का आदेश दिया गया।
एनटीपीसी देगा सीसीटीवी और क्रेन
जिलाधिकारी ने एनटीपीसी, कहलगांव को सीएसआर फंड से विक्रमशिला सेतु पर सीसीटीवी कैमरे एवं एक क्रेन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिस पर संस्था ने 15 दिसंबर तक सीसीटीवी की राशि उपलब्ध कराने की पुष्टि की।
बैठक में एसी-डीसी बिल और निर्वाचन से संबंधित लंबित भुगतान को लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।




