
पटना/पश्चिम चंपारण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समृद्धि यात्रा-2026 के तहत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में रमना मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 153 करोड़ रुपये की 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन एवं तेजी से परिणाम लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत राज्य सरकार लगातार उन कार्यक्रमों पर काम कर रही है, जिनसे आम जनता का जीवन आसान बने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगति यात्रा और सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन योजनाओं को स्वीकृति मिली है, उनका शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आवश्यक है।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री तरणजोत सिंह ने जिले में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोगों की शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित अधिकारी अपने कार्यस्थल/कार्यालय में उपस्थित रहें। इसके तहत नागरिकों की समस्याओं का सम्मानपूर्वक और संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाएगा। कार्यालयों में आगंतुकों के लिए पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी और शिकायतों का पंजीकरण व सतत् अनुश्रवण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसान मेला और कृषि यंत्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा स्टॉलों और कृषि उत्पादों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कदम जिले में रोजगार, सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सभी योजनाओं को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद डॉ. संजय कुमार जायसवाल, सांसद सुनील कुमार, विधायक समृद्ध वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचे और बिहार को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जाए।




