
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए युवक की हत्या मामले में भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को नाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम मकसूदपुर थाना-कहलगांव, जिला-भागलपुर निवासी मृतक अभिषेक कुमार की हत्या के संबंध में मृतक के मामा संतोष कुमार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर नाथनगर थाना कांड संख्या 407/25, दिनांक 26.12.2025 को दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-02 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान, डीआईयू के सहयोग और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक कुमार उर्फ रितेश साह, राधे कुमार मंडल, आयुष प्रताप और संतोष कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मृतक का कटा हुआ मोबाइल फोन, घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़े, दो सीडीएनजी टेप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी के कारण इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में नाथनगर थाना सहित तकनीकी शाखा और कई पुलिस पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। भागलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते लगाम लगाई जा सके।




