
Bhagalpur News: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बिजली चोरी और बकाया बिल भुगतान में लापरवाही पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के निर्देश पर की गई विशेष जांच और छापेमारी के बाद आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग की टीम ने विभिन्न मोहल्लों में लगातार बढ़ते बकाया और चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं।
जांच के दौरान जिन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई है, उनमें जहांगीर मोहल्ले की सीता देवी पर 5,915 रुपये, रंजीत कुमार पर 30,763 रुपये का बकाया पाया गया। कमरगंज क्षेत्र में रोशन कुमार पर 35,008 रुपये, उपेंद्र यादव पर 36,182 रुपये और नंदू प्रसाद यादव पर 24,624 रुपये का भारी बकाया दर्ज हुआ। इसी तरह फतेहपुर की रिंकू देवी पर 14,315 रुपये, सुनील कुमार पर 13,895 रुपये और मसदी के अर्जुन यादव पर 9,675 रुपये की बकाया राशि बकाया पाई गई।
बिजली विभाग ने स्पष्ट रूप से बताया कि बिना बिल भुगतान और अवैध तरीके से बिजली का उपयोग पूरी तरह अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए कनीय अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और संबंधित उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। बिजली चोरी करने वालों और बकाया राशि जमा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई सुल्तानगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रणाली को सुचारू और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।




