
Bhagalpur News: भागलपुर में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर पिंटू राम की हत्या उसके ही खलासी ने स्मैक के पैसों को लेकर हुए विवाद में कर दी थी। दरअसल सबौर थाना क्षेत्र के खानकित्ता पुल के पास मिली लाश ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। मृतक पिंटू राम मधेपुरा जिले का निवासी था और घटना के दिन ट्रक लेकर भागलपुर आया हुआ था।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी खलासी मोहम्मद मुख्तार पहले से नशे की हालत में था। उसने पिंटू राम से स्मैक खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन पिंटू ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच तकरार बढ़ गई और गुस्से में आकर मुख्तार ने ट्रक में रखे लोहे के रॉड और सब्जी काटने वाले चाकू से पिंटू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात इतनी क्रूर थी कि पिंटू राम की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मुख्तार वहां से फरार हो गया और पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई। लगातार मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने चार दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद रॉड, चाकू और अन्य सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या के पीछे नशे की लत को प्रमुख कारण बताया जा रहा है, जो समाज में बढ़ती ड्रग समस्या का गंभीर उदाहरण है।




