
Patna News: अरवल जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना पहली बार अरवल में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह पहल उन जिलों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है जहां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं हैं और लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर-दराज के शहरों का रुख करना पड़ता है।
अरवल के इनडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर में आयोजित होने वाले इस विशेष कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी और जिला अधिकारी अरवल अभिलाषा शर्मा द्वारा 2 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा। इस जिले में पहली बार शुरू हो रही यह सेवा बड़े पैमाने पर लोगों को राहत देने वाली साबित होगी।
चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई, अब नई सुविधा का आगाज़
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों का सफलतापूर्वक निपटारा किया था। इसके साथ ही 12 मई 2025 से विदेश मंत्रालय द्वारा चिप लगे आधुनिक पासपोर्ट जारी करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई थी।
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या और अरवल में केंद्र के अभाव को देखते हुए यह मोबाइल कैंप एक बड़ा कदम है।
पहले ही 11 जिलों में सफलता—अब अरवल 12वां जिला
अप्रैल 2024 के बाद से पासपोर्ट विभाग ने ऐसे 11 मोबाइल कैंप आयोजित किए हैं। ये कैंप सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा, लखीसराय और शेखपुरा में सफलतापूर्वक लगाए गए। अब अरवल बारहवां जिला बन रहा है, जहां यह सुविधा पहुंचने जा रही है।
कैम्प में क्या-क्या होगा?
इस मोबाइल वैन कैंप में—
- नए (Fresh) और पुनर्निर्गमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- रोजाना 55 अप्वॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे।
- आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, शुल्क जमा करना होगा और अप्वॉइंटमेंट बुक करना होगा।
- निर्धारित दिन और समय पर आवेदकों को—
- मूल दस्तावेज
- स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी
- फोटो और फिंगरप्रिंट
- तथा मूल प्रमाणपत्र की जांच
के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है।
इन सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा
कैंप में PCC (Police Clearance Certificate) के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इसके अलावा—
- रोके गए आवेदन
- किसी प्रमाणपत्र के कारण लंबित आवेदन
- बिना ऑनलाइन समय लिए पहुंचे आवेदक
को कैंप में सेवा नहीं दी जाएगी।
ऑनलाइन जानकारी और रजिस्ट्रेशन
सभी जानकारी और रजिस्ट्रेशन www.passportindia.gov.in पर उपलब्ध है।
जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्धता
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे सेवामुखी पहल जारी रहेंगे ताकि पासपोर्ट सेवाएं अधिक सुलभ और सुगम बन सकें।




