
Bhagalpur News: भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में देर रात तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर DJ साउंड सिस्टम लेकर जा रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला 27 नवंबर 2025 का है, जब युगलबंदर मोड़ के पास तेज ध्वनि और आपत्तिजनक सॉन्ग बजाने की शिकायत थाना पुलिस को मिली। तत्परता दिखाते हुए विश्वविद्यालय थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और DJ को रोककर वाहन समेत जब्त कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, DJ साउंड सिस्टम पर अश्लील और विवादित संगीत इतनी तेज आवाज में बजाया जा रहा था कि आसपास के लोग परेशान हो गए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने न केवल DJ बंद कराया बल्कि ध्वनि प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के तहत विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 121/25, दिनांक 27.11.25 के तहत FIR दर्ज कर दी है। पुलिस ने संबंधित वाहन मालिकों और DJ चालकों पर सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
भागलपुर पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी
भागलपुर पुलिस ने DJ संचालकों और वाहन मालिकों के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि DJ या लाउडस्पीकर पर अश्लील या भड़काऊ गाने बजाना दंडनीय अपराध है। इसके साथ ही रात 10 बजे के बाद DJ बजाने पर भी रोक है। जो भी संचालक या आयोजक इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उपकरण व वाहन जब्त होंगे।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे सामाजिक मर्यादाओं और कानून का पालन करें। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर का वातावरण सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे l




