
Bhagalpur News: खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड में 17 नवंबर से जारी राज्यस्तरीय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता अपने निर्णायक चरण में पहुंच गई है। लीग मैचों के समापन के साथ ही चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ये टीमें हैं — भागलपुर प्रमंडल, तिरहुत प्रमंडल, दरभंगा प्रमंडल और मगध प्रमंडल।
लीग का अंतिम मुकाबला: दरभंगा की शानदार जीत
आज खेले गए अंतिम लीग मैच में दरभंगा प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। मजबूत गेंदबाजी के सामने मुंगेर की टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 102 रन ही बना सकी, जो इस टूर्नामेंट के औसत स्कोर से भी काफी कम रहा।
दरभंगा के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। अंकित कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि रंजन कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, कृष कुमार और सरफराज ने 1-1 विकेट चटकाया। मुंगेर की ओर से विकास कुमार ने 40 गेंदों पर 34 नाबाद रन की पारी खेली, जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
ओपनर्स की अटूट साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ कुमार और आदित्य राज ने मुंगेर के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। ऋषभ कुमार ने 32 गेंदों पर 42 नाबाद रन बनाए, जबकि आदित्य राज ने 48 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह टूर्नामेंट में पहली 10 विकेट से दर्ज की गई जीत रही।
सेमीफाइनल की रूपरेखा
पहला सेमीफाइनल— तिरहुत बनाम दरभंगा (सुबह 8:00 बजे)
दूसरा सेमीफाइनल— भागलपुर बनाम मगध (दोपहर 12:00 बजे)
भागलपुर की टीम ने अपने सभी मैच (पटना, दरभंगा, मुंगेर) जीतकर पूल-ए में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि मगध ने दो जीत के साथ रनर-अप का स्थान हासिल किया।
मैच संचालन और उपस्थिति
मैच के अंपायर मनोज गुप्ता (भागलपुर) और नीरज कुमार (पटना) थे। स्कोरर की भूमिका में अंकित राज और रोहित कुमार रहे। चयनकर्ता के रूप में धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार और नवीन भूषण शर्मा उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट संघ से आनंद कुमार मिश्रा, जयशंकर ठाकुर, आलोक कुमार, सुबीर मुखर्जी, जयंत राज, संजीव कुमार समेत कई खेल हस्तियां मौजूद थीं।
रविवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद है कि भागलपुर के क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ेगी।




