
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भागलपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की राष्ट्रीय सचिव सह अधिवक्ता विद्या नाइक ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या–156) से पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार यादव (प्रतीक–दूरबीन) के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।
विद्या नाइक ने कहा कि “सोशलिस्ट पार्टी इंडिया गरीब, मजदूर, किसान, दलित और पिछड़े वर्गों की सशक्त आवाज़ बनकर उभरी है। हमारी पार्टी पूंजीपतियों की नहीं, जनता की सरकार बनाना चाहती है।” उन्होंने कहा कि संजय यादव एक जमीनी नेता हैं, जो समाज के हर तबके के विकास के लिए ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार ने सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाया, जबकि आम जनता महंगाई, बेरोज़गारी और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से जूझ रही है।”
विद्या नाइक ने कहा कि भागलपुर जैसे ऐतिहासिक और शिक्षण नगरी के विकास की रफ्तार थम गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार जाति-धर्म से ऊपर उठकर बदलाव के लिए वोट करें। “जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है। इस बार जनता ऐसे प्रत्याशी को चुनेगी जो उनके बीच से आता है और उन्हीं की बात करता है ।
इस दौरान सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रत्याशी संजय यादव ने भी कहा कि उन्हें जनता का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। “मैं इस क्षेत्र का बेटा हूँ, जनता का दुख-दर्द मेरा अपना है। बस एक मौका दीजिए, मैं भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वच्छ प्रशासन में मिसाल बनाकर दिखाऊंगा,” उन्होंने कहा।
प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्र के कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने “जनता का राज, जनता के हाथ” के नारे लगाए।




