
जमुई: बिहार पुलिस की सक्रियता और अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जमुई जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिद्धौर थाना क्षेत्र में सक्रिय एक अवैध वसूली गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जमुई को शुक्रवार सुबह लगभग 4:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में कुछ युवक ट्रक चालकों से डरा-धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी मारुति कार पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर (BR01PM3588) लगाकर रात के अंधेरे में ट्रक चालकों को रोककर उनसे जबरन वसूली करते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन, एक मारुति सुजुकी एक्सएल 6 कार, सोने की चेन और अंगूठी भी बरामद की है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और इनके नेटवर्क की भी जांच में जुटी है।
इस कार्रवाई से जमुई पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई के कारण ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।




