
भागलपुर: नवगछिया प्रखंड कार्यालय ने गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 13 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित बीएलओ ने निर्वाचन आयोग (ECI) पोर्टल पर उपलब्ध डेटा के आधार पर निर्धारित कार्य समय पर पूरा नहीं किया, जिससे विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मामले की पृष्ठभूमि
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को प्रतिदिन 200 से अधिक मतदाताओं का सत्यापन और दस्तावेज़ अपलोड करना था, लेकिन संबंधित बीएलओ द्वारा यह कार्य समय पर नहीं किया गया। इसके कारण मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रभावित हुई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड कार्यालय ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
नोटिस की प्रमुख बातें
- बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे 20 अगस्त 2025 तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
- यदि समय पर जवाब नहीं मिलता है तो अगस्त 2025 का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त, विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर को भेजा जाएगा।
नोटिस पाने वाले बीएलओ
नोटिस प्राप्त करने वालों में श्री दारा सिंह (केंद्र 98), श्री पप्पू कुमार मंडल (केंद्र 80), श्री अनिल कुमार (केंद्र 118), श्री हेमंत कुमार (केंद्र 57), श्री बुधन कुमार (केंद्र 65), श्री धनंजय पासवान (केंद्र 76), श्री मो. महमद आलम (केंद्र 77), श्री मो. जाकिर हुसैन (केंद्र 56), श्री अजय कुमार (केंद्र 84), श्री अमीत कुमार (केंद्र 02), श्री मो. चांद (केंद्र 55), श्री जयकरण यादव (केंद्र 34) और श्री मो. उमेर आलम (केंद्र 70) शामिल हैं।
प्रशासन का रुख
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और प्राथमिकता वाला कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सभी बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर और पूरी ईमानदारी से करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




