
भागलपुर शहर के इशाकचक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली ठगी की घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अंधविश्वास के जाल में फंसा कर ठग ने गले की चैन लेकर फरार हो गया। यह वारदात न केवल अपराध का मामला है, बल्कि सामाजिक चेतना और जागरूकता की भी एक बड़ी सीख है।
टहलने के दौरान मिला ‘साधु’, फिर दिया धोखा
पीड़िता आशा देवी रोजाना की तरह शनिवार की सुबह टहलने के लिए सैनडिस्क कंपाउंड पहुंची थीं। तभी एक अज्ञात युवक साधु के वेश में उनके पास आया। महिला के अनुसार, युवक ने बताया कि उनके घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। घबराई महिला ने जब इसका समाधान पूछा, तो उस युवक ने उन्हें अपने गले की सोने की चैन उतारकर देने को कहा, ताकि वह कुछ ‘मंत्र’ पढ़कर संकट को टाल सके।
अंधविश्वास का शिकार बनी महिला
महिला ने डर और अंधविश्वास के कारण अपनी सोने की चैन उतारकर जैसे ही युवक को दी, वह अचानक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जब तक महिला कुछ समझ पाती, वह व्यक्ति आंखों से ओझल हो चुका था। इस घटना से महिला गहरे सदमे में आ गईं।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इशाकचक थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सैनडिस्क कंपाउंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उस युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने ठग को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।





